देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से समूह-ग के 30 पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार, 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) परिसर में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 1348 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यूकेएसएसएससी के सचिव शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक (रसायन शाखा) तथा प्राविधिक सहायक वर्ग-एक (अभियंत्रण शाखा) के 15-15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इन पदों की परीक्षा पूर्व में 12 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित थी, जिसे अब पुनर्निर्धारित करते हुए 21 दिसंबर को कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक की लिखित परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि प्राविधिक सहायक वर्ग-एक की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाएं एक ही दिन अलग-अलग पालियों में होंगी।
आयोग के अनुसार परीक्षा का दायरा सीमित होने के कारण इसे हरिद्वार स्थित यूकेपीएससी परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
