भोपाल/सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ बेकाबू हो गई। धक्का-मुक्की में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भीड़ बेकाबू, ठहरने और भोजन की व्यवस्था चरमराई
दरअसल, बुधवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकाली जानी है। इसी को लेकर एक दिन पूर्व ही भारी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच गए थे।
भंडारे, ठहराव और दर्शन की व्यवस्था सीमित होने के कारण कई स्थानों पर भीड़ का दबाव बढ़ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि तीन श्रद्धालु नीचे गिर गए। इनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। मृत महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।
मौके पर मचा हड़कंप, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए। अधिकारियों ने स्थिति को काबू में कर लिया है।
जांच के आदेश, प्रशासन ने की शांति की अपील
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि भगदड़ कैसे मची, इसकी जांच की जा रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है। साथ ही वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

