ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से मार्ग बाधित, ट्रक नदी में गिरने की आंशका, दो लापता, दो घायल

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। बुधवार सुबह लक्ष्मण झूला के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से करीब 30 मीटर सड़क पूरी तरह बाधित हो गई। इस हादसे में एक ट्रक के मलबे में दबने या नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रेड अलर्ट के चलते नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 21 जुलाई को रहेंगे बंद

सूत्रों के अनुसार, घटना में दो लोग लापता हैं, जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने बताया कि टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page