हरिद्वार (कनखल)। न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक केमिकल इंजीनियर ने बुधवार को शेयर बाजार में भारी नुकसान और कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। इंजीनियर ने बाथरूम में अंगीठी जलाकर धुआं भर लिया और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लव कुमार (40) निवासी अरिहंत पार्क, न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी, कनखल के रूप में हुई है। लव कुमार सिडकुल स्थित एक कंपनी में केमिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि उन्होंने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को संदेश भेजा था कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से अपनी जान देने जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाथरूम के अंदर धुआं भरा हुआ था और वहां जली हुई अंगीठी पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने लिखा कि उन्होंने शेयर बाजार में भारी नुकसान उठाया और कर्ज के बोझ से परेशान होकर यह कदम उठाया। जांच में पता चला है कि आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपना मकान तक बेचना पड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक के वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।
