उत्तराखंड : मसूरी में छुट्टियां मनाने आए इंदौर के पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत, होटल में बिगड़ी तबीयत

खबर शेयर करें

मसूरी। उत्तराखंड की पर्यटन नगरी मसूरी में मध्यप्रदेश के इंदौर से घूमने आए एक पर्यटक की होटल में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में उप जिला चिकित्सालय (सिविल हॉस्पिटल) मसूरी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देवेंद्र बावेल (56) पुत्र बवरलाल बावेल, निवासी लीट्स एन्क्लेव, पुलिस लाइन के पीछे, इंदौर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ मसूरी आए थे और अटल उद्यान क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : खाई में गिरी टेंट हाउस की गाड़ी, चालक की मौत—हेल्पर गंभीर

बताया गया कि परिवार के सदस्य माल रोड घूमने गए थे, जबकि देवेंद्र होटल में ही आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने परिजनों को फोन कर घबराहट होने की जानकारी दी। परिजन तुरंत होटल पहुंचे और उन्हें सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षा मंत्रालय में भ्रष्टाचार का बड़ा पर्दाफाश: CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वत लेते दबोचा, 2.36 करोड़ नकद बरामद

सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।