लंदन। इंग्लैंड ने अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज जोश टंग को पहली बार इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल किया गया है, जबकि चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर को भी संभावित टीम में जगह दी गई है।
जोश टंग ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस टेस्ट मैच के पहले दिन टंग ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 152 रन पर सिमट गई थी। टंग की इस धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यह टेस्ट अपने नाम किया, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2011 के बाद इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत थी।
वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चोटिल होने के बावजूद टी20 विश्व कप की प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है। आर्चर एडिलेड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान बाएं पांव में खिंचाव के कारण चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह अगले दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्पष्ट किया है कि आर्चर फिलहाल
रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत आठ फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ करेगा। इसके बाद इंग्लैंड का मुकाबला वेस्टइंडीज से 11 फरवरी को मुंबई में, बांग्लादेश से 14 फरवरी को कोलकाता में और इटली से 16 फरवरी को कोलकाता में होगा।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, ल्यूक वुड।
