गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला: युवक ने एक ही दिन में दो शादियां की, प्रेमिका ने लगाया धोखे का आरोप

खबर शेयर करें

गोरखपुर। जिले के हरपुर बुदहट इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की और फिर उसी रात परिवार की मर्जी से दूसरी शादी कर ली। बाद में युवक ने अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया, जिसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद एसपी नॉर्थ ने स्थानीय पुलिस को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

चार साल से था प्रेम संबंध, लिव-इन में रह चुके थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और युवक पिछले चार साल से प्रेम संबंध में थे और उन्होंने एक मंदिर में शादी भी कर ली थी। इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे, लेकिन युवक के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी। इसी दौरान युवक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 18 और कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व, दूसरी सूची जारी

जब युवक को दूसरी शादी की तारीख पता चली, तो उसने अपनी प्रेमिका को झांसे में लेते हुए कहा कि वे पहले कोर्ट मैरिज कर लेंगे, ताकि परिवार पर दबाव बनाया जा सके। तय योजना के अनुसार, युवक ने शादी के दिन सुबह प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की और फिर शाम को परिवार की मर्जी से दूसरी शादी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली के बड़े निजी अस्पताल जल्द होंगे आयुष्मान भारत योजना में शामिल, मिलेगा 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा

प्रेमिका ने लगाया गंभीर आरोप, बच्चे को नर्सिंग होम में छोड़ने का भी दावा

युवती का आरोप है कि युवक ने शादी के बाद उससे दूरी बना ली और 15 दिनों तक कोई संपर्क नहीं किया। जब वह युवक के घर पहुंची, तो उसे उसकी दूसरी शादी की सच्चाई का पता चला। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

युवती का कहना है कि लिव-इन के दौरान उसने दो बार गर्भपात कराया था और तारामंडल स्थित एक नर्सिंग होम में उसने एक बच्चे को जन्म भी दिया था। आरोप है कि युवक ने बच्चे को नर्स को सौंप दिया और कहा कि जब वे आर्थिक रूप से सक्षम होंगे, तब उसे वापस ले आएंगे। अब युवती को नहीं पता कि उसका बच्चा कहां है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मौत, एंटी-एजिंग दवाओं पर शक

पुलिस ने जांच शुरू की, दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश

युवती की शिकायत के बाद एसपी नॉर्थ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, जिसमें युवक, उसके परिवार और नर्सिंग होम की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

You cannot copy content of this page