उत्तराखंड: रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में छात्रों को किराये में मिलेगी छूट, बोर्ड बैठक में होगा फैसला

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी लंबी दूरी की बस सेवाओं में छात्रों को पांच से दस प्रतिशत तक किराये में छूट देने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में लाया जाएगा। यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो राज्यभर के छात्र इस छूट का लाभ उठा सकेंगे।

पिछले दिनों कर्मचारी संगठनों की बैठक में निगम की बसों के मुकाबले निजी बस सेवाओं का किराया सस्ता होने से यात्रियों के घटते रुझान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि रोडवेज बसों का किराया प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाए। इसी क्रम में उन्होंने सीधे यात्री किराये में 10 प्रतिशत तक कटौती और छात्रों को विशेष छूट देने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को, अमित शाह रहेंगे मुख्य अतिथि

परिवहन निगम प्रबंधन ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए इन पर विचार करने और प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड के सामने रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, अपात्रों को सुविधाएं देने वाले कर्मचारी होंगे निलंबित-बर्खास्त

इसके साथ ही निगम ने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को भी मजबूत करना शुरू कर दिया है। अब रोडवेज बसों की जानकारी ‘रेड बस’ पोर्टल पर भी उपलब्ध है, जिससे यात्री आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

निगम को जल्द ही 100 नई बसें मिलने वाली हैं, जिन पर गढ़वाली व कुमाऊंनी भाषा में संबंधित तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रचारित की जाएगी। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देना और यात्रियों को बस सेवा से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें 👉  ईपीएफओ ने ऑटो सेटलमेंट की सीमा बढ़ाई, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा एडवांस क्लेम

परिवहन निगम प्रमुख तीर्थ स्थलों और सीमांत जिलों में नए बस डिपो की स्थापना पर भी विचार कर रहा है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों से दिल्ली समेत अन्य लंबी दूरी के रूटों पर बस सेवाएं बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।