भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के चलते चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

खबर शेयर करें

गढ़वाल आयुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बताया सर्वोपरि, सभी जिलों में अलर्ट

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियां अत्यंत प्रतिकूल हैं, ऐसे में यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण को 2 करोड़ की स्वीकृति, सीएम धामी ने कई योजनाओं को मंजूरी दी

आयुक्त ने बताया कि पर्वतीय मार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे रास्तों पर श्रद्धालुओं के फंसने की आशंका बनी हुई है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और मार्गों की स्थिति का आंकलन करने के लिए संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क किया गया है। साथ ही राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बलों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक यात्राओं के लिए उत्तराखंड को मिलेगी नई नियामक एजेंसी, तीर्थाटन परिषद का गठन जल्द

उन्होंने कहा कि आगे की यात्रा को लेकर फैसला मौसम की ताज़ा स्थिति और मार्गों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव, ड्यूटी के दौरान अचानक हुई थी लापता

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों की ओर प्रस्थान न करें। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जिला मुख्यालयों और यात्रा पड़ावों पर सूचना केंद्र भी सक्रिय कर दिए गए हैं।