हल्द्वानी: स्कूल बस हादसे पर एसएसपी का सख्त एक्शन, चालक पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जयपुर बीसा के पास गुरुवार प्रातः BLM स्कूल की बस पलटने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने गम्भीरता से लिया है।

पुलिस ने बस चालक अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों के पदों पर आवेदन आमंत्रित, 22 जनवरी तक करें आवेदन

एसएसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार सुबह 6 बजे से पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी स्कूल/कॉलेज बसों की फिटनेस, परमिट और स्पीड लिमिट की गहन जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव 2025 : 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 32,580 अब भी मैदान में

उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी स्कूल संचालक बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी मीणा ने कहा— “बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”