सोशल मीडिया का वजन घटाने का नुस्खा बना मौत की वजह, 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

मदुरै। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले घरेलू और बिना चिकित्सकीय सलाह के बताए गए नुस्खे कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसका भयावह उदाहरण तमिलनाडु के मदुरै से सामने आया है। यहां वजन घटाने के लिए यूट्यूब पर देखा गया एक वीडियो एक कॉलेज छात्रा के लिए जानलेवा साबित हो गया। कथित तौर पर वीडियो के सुझाव पर ‘वेंकारम’ (बोरेक्स) नामक रासायनिक पदार्थ का सेवन करने से 19 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।

Deadly Weight Loss Tip from YouTube: तमिलनाडु पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कलैयारसी (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मदुरै के सेलूर क्षेत्र स्थित मीनांबलपुरम की रहने वाली थी। वह नरिमेडु इलाके के एक निजी महिला कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि कलैयारसी अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी चिंतित रहती थी और लगातार उसे कम करने के उपाय तलाश रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 287 डॉक्टरों की भर्ती जल्द, शासन ने भेजा प्रस्ताव

📱 यूट्यूब से मिला ‘वेंकारम’ का खतरनाक नुस्खा

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले सप्ताह कलैयारसी ने यूट्यूब पर “वेंकारम से चर्बी पिघलाएं और शरीर पतला करें” शीर्षक वाला एक वीडियो देखा था। वीडियो में दावा किया गया था कि वेंकारम का सेवन करने से तेजी से वजन कम होता है।इस वीडियो से प्रभावित होकर उसने 16 जनवरी को कीझामासी स्ट्रीट स्थित एक दवा की दुकान से वेंकारम खरीदा।

⚠️ सेवन करते ही बिगड़ी हालत

अगले दिन कलैयारसी ने वीडियो में बताए गए तरीके से वेंकारम का सेवन किया। कुछ ही देर में उसे उल्टी और दस्त की गंभीर शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर उसकी मां उसे एक निजी अस्पताल ले गईं, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका-रूस में बयानबाजी तेज, ट्रंप और पुतिन के बीच जुबानी जंग

🏥 अस्पताल से लौटने के बाद और बिगड़ी तबीयत

घर आने के बाद शाम होते-होते उसकी हालत फिर से खराब हो गई। परिजन उसे पास के एक अन्य निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उसे दोबारा घर भेज दिया गया। लेकिन घर लौटते समय उसे तेज पेट दर्द और मल में खून आने लगा।

रात में गई जान

रात करीब 11 बजे कलैयारसी की हालत बेहद गंभीर हो गई। पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रास्ते में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले नहीं थम रहे, इस बार इस्कॉन राधा-कृष्ण मंदिर पर चलीं गोलियां

⚖️ पुलिस जांच में जुटी

सेलूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि संबंधित यूट्यूब चैनल और वीडियो के पीछे कौन लोग हैं।

🚨 खतरनाक ट्रेंड पर बड़ा सवाल

यह घटना सोशल मीडिया पर बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के फैलाए जा रहे खतरनाक स्वास्थ्य नुस्खों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि रासायनिक पदार्थों का इस तरह सेवन जानलेवा हो सकता है और वजन घटाने के लिए केवल डॉक्टर या प्रमाणित विशेषज्ञ की सलाह ही लेनी चाहिए।