हल्द्वानी। उत्तराखंड की राजनीति के पुरोधा और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती एवं पुण्यतिथि पर शनिवार को हल्द्वानी में भव्य समारोह आयोजित हुआ। उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू की पहल पर मंडी समिति परिसर में पंडित तिवारी की प्रतिमा का अनावरण और “पंडित नारायण दत्त तिवारी स्मृति पार्क” का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पंडित तिवारी के बहुआयामी राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वे ऐसे विलक्षण नेता थे, जिन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड—दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।
चार बार केंद्रीय मंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे तिवारी ने उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की आधारशिला रखी। सिडकुल की स्थापना और रोजगार सृजन की दिशा में उनके प्रयासों को ऐतिहासिक बताया गया।
वक्ताओं ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर देश और प्रदेश के विकास में अमिट छाप छोड़ी। उनका योगदान हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।