बुराड़ी से हल्द्वानी तक गूंजा सेवा का स्वर, मानव एकता दिवस पर देशभर में रक्तदान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संत निरंकारी मिशन द्वारा युगदृष्टा बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित मानव एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को हल्द्वानी के संत निरंकारी सत्संग भवन, गौजाजाली बरेली रोड में एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। प्रेम, भाईचारा और निःस्वार्थ सेवा की भावना से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

सत्संग को संबोधित करते हुए स्थानीय ब्रांच के इंचार्ज आनंद सिंह नेगी ने कहा कि बाबा गुरबचन सिंह ने सत्य बोध के माध्यम से समाज को अंधविश्वास, नशाखोरी और सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति दिलाने का अभियान चलाया। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए बाबा हरदेव सिंह जी ने “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं” का संदेश देकर रक्तदान को मिशन की आत्मिक सेवा से जोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल – राहत कार्य जारी

मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर की 500 से अधिक शाखाओं में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। संत निरंकारी हेल्थ सिटी की मेडिकल डाइरेक्टर डॉ. गीतिका दुग्गल के अनुसार, इस वर्ष लगभग 30,000 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिनमें से केवल दिल्ली के बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर 8 पर आयोजित शिविर में करीब 1,000 यूनिट रक्तदान हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 13 आईटीआई का उच्चीकरण करेगी टाटा टेक्नोलॉजी, युवाओं को मिलेगा उन्नत प्रशिक्षण

इन शिविरों में एम्स, आरएमएल, सफदरजंग अस्पताल और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की विशेषज्ञ टीमों ने भाग लिया। शिविरों में रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता और जलपान की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अधिकारियों की सुस्ती से फिर सक्रिय हुआ टैक्स चोर कारोबारियों का गिरोह

डॉ. दुग्गल ने बताया कि यह महाअभियान सिर्फ रक्तदान नहीं, बल्कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के करुणा, सेवा और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। इस दिन का उद्देश्य न केवल समर्पित संतों की स्मृति को नमन करना है, बल्कि मानवता, सौहार्द और आत्मिक जागरूकता को जीवंत बनाए रखना भी है।




Get smarter responses, upload files and images, and more.
Log in
Sign up for free