नैनीताल: बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग, छह आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो वाहन सीज

नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बीते गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। वोटिंग के बीच एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी पक्ष पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह (निवासी छड़ा खैरना) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी खैरना से हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित धराली गांव के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा

वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 अगस्त को नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो वाहन सीज कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ईरान-इजरायल टकराव चरम पर, 100 से अधिक ड्रोन हमले के साथ ईरान का जवाबी वार

गिरफ्तार आरोपी
दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28), निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड, रामनगर
यश भटनागर उर्फ यशु (19), निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39), निवासी लखनपुर, रामनगर
रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28), निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
प्रकाश भट्ट (28), निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
पंकज पपोला (29), निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वान: 24 घंटे में दो शातिर झपटमार गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल और नकदी बरामद

गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष अनीश अहमद, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन पांडे, कांस्टेबल दीपक सामंत, कांस्टेबल दीपक सिंह और होमगार्ड कपिल बुधोड़ी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page