रुद्रपुर: लोकेशन से चल रहा टैक्स चोरी का खेल, चोर रास्तों से रोज करोड़ों का माल पार

खबर शेयर करें

रुद्रपुर/हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर में त्योहारी सीजन के साथ टैक्स चोरी का गोरखधंधा चरम पर है। दिल्ली और बरेली से बिना बिल-बिल्टी का माल रुद्रपुर व किच्छा तक ऐसे पहुंच रहा है, मानो कोई रोक-टोक ही न हो। इस अवैध कारोबार की रीढ़ बना है लोकेशन का खेल—जहां ट्रांसपोर्टर लगातार ड्राइवरों को चेकिंग टीमों की हर हलचल की जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (बड़ी अपडेट): हर्षिल घाटी के तीन इलाकों में तबाही, स्कूलों में अवकाश, सेना कैंप व हेलिपैड को नुकसान

सूत्रों का दावा है कि इस पूरे नेटवर्क को राज्य कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की शह मिली हुई है। यही अफसर मोबाइल टीमों की लोकेशन की खबर ट्रांसपोर्टरों तक पहुंचाता है। नतीजा—मुख्य मार्ग पर जांच की भनक लगते ही टैक्स चोरी का माल चोर रास्तों और बाईपास से गोदामों तक सुरक्षित पहुंच जाता है।

हैरानी की बात यह है कि जब संबंधित ट्रांसपोर्ट में टैक्स चोरी का माल उतरता है तो राज्य कर विभाग के अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे रहते हैं। वहीं, जब पक्का बिल और बिल्टी का माल ट्रांसपोर्ट में उतरता है तो विभागीय टीम उसकी जांच में जुट जाती है। वर्तमान में ऊधमसिंह नगर टैक्स चोरी के माल का हब बन चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मेंहदीपुर बालाजी दर्शन को गए देहरादून के परिवार की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

रोजाना करोड़ों रुपये के राजस्व की हो रही इस चोरी ने ईमानदार व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान में धकेल दिया है। लंबे समय से चल रहा यह धंधा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “जीरो टॉलरेंस” के दावों की पोल खोल रहा है। जनता का सीधा सवाल है—जब विभाग के भीतर से ही माफिया को लोकेशन की सूचना मिल रही हो, तो कार्रवाई कौन करेगा?