रॉस टेलर की मैदान पर वापसी, अब समोआ के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद टेलर ने समोआ टीम का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है। वे आगामी एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में समोआ की जर्सी में दिखाई देंगे। यह टूर्नामेंट 8 अक्टूबर से ओमान में शुरू होगा।

विरासत से जुड़ाव
रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह सिर्फ क्रिकेट में वापसी नहीं, बल्कि अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान है। उन्होंने कहा कि वे खेल को कुछ लौटाना चाहते हैं और अपने अनुभवों को टीम के साथ साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: FIITJEE के मालिक DK Goyal के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR में 10 ठिकानों पर छापेमारी

न्यूजीलैंड से समोआ तक
टेलर ने 2006 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और 2022 तक 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मुकाबले खेले। वे न्यूजीलैंड के लिए 18,199 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर देश के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं। इस सूची में केवल केन विलियमसन उनसे आगे हैं। 2022 में संन्यास के बाद तीन साल का ब्रेक पूरा होने से अब वे दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के पात्र हो गए हैं। अपनी मां की विरासत से उन्हें समोआ का पासपोर्ट मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना का करारा प्रहार: 'ऑपरेशन सिंदूर' में मसूद अजहर का ठिकाना तबाह, परिवार के 10 सदस्यों की मौत

समोआ का सफर और उम्मीदें
कालेब जस्मत की कप्तानी वाली समोआ टीम ने हाल ही में सब-रीजनल क्वालीफायर में वानुअतु, कुक आइलैंड्स और फिजी जैसी टीमों को हराकर सबको चौंका दिया था। अब यह टीम पापुआ न्यू गिनी और जापान के साथ ईस्ट एशिया-पैसिफिक का प्रतिनिधित्व करेगी। टूर्नामेंट में ओमान, नेपाल, कुवैत, मलेशिया, कतर और यूएई जैसी टीमें भी तीन टी20 वर्ल्ड कप स्लॉट्स के लिए भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  JEE एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित, IIT कानपुर ने जारी की फाइनल आंसर-की और कटऑफ

समोआ टीम
कालेब जस्मत (कप्तान), रॉस टेलर, डेरियस विसर, सीन सोलिया, डैनियल बर्गेस, डगलस फिनाउ, सैम फ्रेंच, कुर्टिस ह्यनम-न्यबर्ग, बेन मैलाटा, नोआ मीड, सोलोमन नैश, सैमसन सोला, फेरेटी सुलुलोटो, सौमानी तिआई, इली तुगागा।

Ad Ad