न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से ऋषभ पंत हो सकते हैं बाहर, ईशान किशन की एंट्री के बढ़े आसार

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिलना मुश्किल माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी।

अगर पंत को टीम में जगह नहीं मिलती है तो विकेटकीपर ईशान किशन के लिए वनडे टीम के दरवाजे खुल सकते हैं। ईशान को हाल ही में टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में मजबूत दावेदारी पेश की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नवाड़ खेड़ा में जिलाधिकारी ने की धान की क्रॉप कटिंग, कहा-किसानों के हित में महत्वपूर्ण हैं ये आंकड़े

ऋषभ पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पंत से आगे बढ़ने का मन बना चुके हैं।

पंत की संभावित गैरमौजूदगी में ईशान किशन वनडे टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बरेली में हैवानियत की हद: नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गर्भ में पल रही बच्ची की भी मौत

ईशान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और झारखंड को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ महज 33 गेंदों में शतक लगाकर लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया।

दूसरी ओर, चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल की वनडे कप्तान के तौर पर वापसी संभव है। गिल गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर थे। हालांकि, उपकप्तान श्रेयस अय्यर के न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें अब तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की छापेमारी में नशे का महाघोटाला बेनकाब, 220 संचालकों के नाम पर 700 फर्जी फर्में...अरबों की काली कमाई उजागर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। वहीं, ऋषभ पंत फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने शुरुआती दो मैचों में 5 और 70 रन बनाए हैं।