नैनीताल: थर्टी फर्स्ट और नववर्ष जश्न को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, सैलानियों की सुरक्षा को कड़े इंतजाम

खबर शेयर करें

नैनीताल। 31 दिसंबर और नववर्ष के जश्न को लेकर सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों का आगमन तेज हो गया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक और कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि पर्यटक सुरक्षित और यादगार अनुभव के साथ लौट सकें।

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एसपी संचार रेवाधर मठपाल को ड्रोन के माध्यम से समस्त क्षेत्र की निगरानी कर जाम मुक्त यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनएच-91 गैंगरेप कांड में ऐतिहासिक फैसला: पांच दोषियों को उम्रकैद, पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

एसपी यातायात द्वारा सभी प्रमुख पार्किंग स्थलों, बैरियरों और ड्यूटी प्वाइंट्स का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। एसएसपी नैनीताल ने साफ कहा है कि नववर्ष का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जाए। हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमस्खलन: सेना ने बरामद किए दो और शव, अब दो मजदूर लापता

यातायात के दबाव को कम करने के लिए नारायण नगर, रूसी-1, रूसी-2 और मस्जिद तिराहा से शटल सेवा संचालित की जा रही है। पूरे क्षेत्र में रियल टाइम निगरानी कर जाम की स्थिति बनने पर तुरंत यातायात को सुचारू कराया जा रहा है।

पर्यटकों की सुविधा के लिए जनपद सीमा पर ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा शहर और आसपास के इलाकों में दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर यातायात नियंत्रित करते हुए श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली के दंपती की मौके पर मौत

नैनीताल पुलिस ने सैलानियों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और नववर्ष का उत्सव सुरक्षित एवं अनुशासित ढंग से मनाएं।