उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 2364 चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती को हरी झंडी, मंत्री धन सिंह रावत ने अफसरों को लगाई फटकार

खबर शेयर करें

देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में लंबे समय से अटकी चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सख्त नजर आए। विभाग में 2364 रिक्त पदों पर तैनाती न होने पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और एक सप्ताह के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

मंत्री के निर्देशों के बाद शासन स्तर से विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती के लिए विभागीय स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जो कार्मिकों की योग्यता और सेवा शर्तों को अंतिम रूप देगी। अधिकारियों को प्रयाग पोर्टल और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर भर्ती प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिले में अब नहीं चलेगा अवैध खनन...डीएम वन्दना ने दिए कड़े निर्देश, पुराने वाहन होंगे जब्त

शिक्षा मंत्री ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में आउटसोर्स माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के 2364 पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध ढंग से सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत, ई-केवाईसी की समयसीमा बढ़ी, नई तारीख जल्द

विगत शुक्रवार को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति शीघ्र सेवा शर्तें तैयार करे, ताकि भर्ती में कोई गतिरोध न हो। शासन द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर प्रयाग पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: छठे दिन भी बाधित हवाई रेस्क्यू, जीपीआर रडार से बढ़ी खोज की रफ्तार

सरकार के इस फैसले से लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे स्कूलों और कार्यालयों को भी जल्द मजबूती मिलेगी।