तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 30 रन से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का श्रीलंका का फैसला उस वक्त भारी पड़ गया, जब भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मैदान पर रनों की बरसात कर दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
शेफाली वर्मा ने 79 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना ने 80 रनों का योगदान दिया। इसके बाद ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाए, जो भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
222 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही। हसिनी परेरा और कप्तान चामरी अटापट्टू ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। अरुंधति रेड्डी ने परेरा (33 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अटापट्टू ने 52 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सके।
श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि श्री चरणी ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। हालांकि श्रीलंका का यह स्कोर उसका टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा, लेकिन वह भारत के विशाल लक्ष्य के सामने नाकाफी साबित हुआ।
इस शानदार जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की ताकत का प्रदर्शन किया।
