नैनीताल पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, 2.020 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 2.020 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने और नशे की चेन तोड़ने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में STF और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: कक्षा 9 के छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली, हालत गंभीर, स्कूल में अफरा-तफरी

टीम ने 24 अक्तूबर 2025 को नैनीताल रोड, एमबीपीजी कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका। तलाशी में उसके पास से 2.020 किलो चरस बरामद हुई। अभियुक्त की पहचान नारायण दत्त परगाई (57 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय हरकिशन परगाई, निवासी ग्राम कुकना, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के रूप में हुई। थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या–359/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में खुलासा
अभियुक्त ने बताया कि वह यह चरस देवीधुरा (चंपावत) से लेकर आया था और इसे हल्द्वानी में तस्करी के उद्देश्य से बेचने की फिराक में था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त वर्ष 2021 में भी अवैध चरस तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और करीब ढाई साल की सजा काट चुका है।

पुलिस टीम
कोतवाली हल्द्वानी:
रोहताश सागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
अशोक जोशी, उपनिरीक्षक
रणवीर सिंह, आरक्षी
STF/ANTF रुद्रपुर (कुमाऊं परिक्षेत्र):
विपिन जोशी, उपनिरीक्षक
जगवीर शरण, उपनिरीक्षक
इरशाद अहमद, आरक्षी आदि शामिल रहे

You cannot copy content of this page