हिसार/बरवाला। हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक ही परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। सरहेड़ा और मतलौड़ा गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
A Family’s Joyride Turns into Tragedy: जानकारी के अनुसार संदलाना गांव निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य रविवार दोपहर कार से बरवाला रिश्तेदारी देखने आए थे। शाम को लौटते समय रात करीब नौ बजे सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक गलत दिशा में मुड़ गई। इससे कार सीधे ट्रॉली से जा टकराई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी भीषण कि कार के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार में सवार सभी नौ लोग घायल हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में तीन को मृत घोषित किया गया
घायलों को एंबुलेंस की मदद से बरवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेखा (35), सुरेश (40) और अरमान (10) को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छह घायलों की हालत नाजुक, अग्रोहा रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद छह अन्य घायलों को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
