हल्द्वानी: टीपीनगर पुलिस की नाक के नीचे ट्रांसपोर्ट नगर बना ‘अवैध शराब और जुए का अड्डा’! ढाबों की आड़ में चल रहा धंधा, पुलिस मौन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर इन दिनों अवैध शराब और जुए का अड्डा बन चुका है। ढाबों की आड़ में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरा खेल टीपीनगर पुलिस चौकी के बिलकुल पीछे चल रहा है. यानी कानून के पहरेदारों के साये में अपराध फल-फूल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अब रजत जयंती पर उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 नवंबर को होंगे मुख्य कार्यक्रम के अतिथि

जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर परिसर में तीन ढाबा संचालक अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त हैं। दिन हो या रात — इन ढाबों में शराब परोसी जाती है, और बोतलों की सप्लाई हल्द्वानी से लेकर लालकुआं तक पहुंचाई जाती है। सूत्रों का कहना है कि एक ढाबा संचालक तो शहर के बाहर तक नेटवर्क फैलाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऑनलाइन एसएससी परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ अभ्यर्थी पकड़ा, नकल गैंग का पर्दाफाश

स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि इस गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को भलीभांति है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खामोशी है। पहले भी इस इलाके में अवैध शराब और जुए के मामले उजागर हुए थे, मगर कुछ दिनों की दिखावटी सख्ती के बाद हालात फिर जस के तस हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का कहर: पुल बहने से ज्योतिर्मठ मार्ग बंद, नालों के उफान से हल्द्वानी–सितारगंज मार्ग बाधित

ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे इन गैरकानूनी कामों से आसपास के व्यापारी और स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि अवैध शराब के अड्डों और जुए के अंबार से क्षेत्र की छवि खराब हो रही है। कई बार शिकायतें होने के बावजूद कार्रवाई न होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।