हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समिति ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में धूमधाम के साथ यह दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष इंदर सिंह निगल्टिया ने की, जबकि संचालन समिति के महामंत्री डी.के. पांडे एवं सक्रिय सदस्य राजेंद्र सिंह ऐरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में नवीन चंद्र वर्मा, माननीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिषद (दर्जा राज्य मंत्री), एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश चंद्र मठपाल, भूतपूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति हल्द्वानी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जबकि महिलाओं द्वारा गणेश वंदना और शकुन आँखर के गीत प्रस्तुत किए गए।
अतिथियों का फूल-माला, प्राण-वायु लिखित पौधे का गमला और साल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। समिति के संस्थापक सदस्य दीपचंद अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों को विशेष योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कविता पाठ, प्रेरणादायक उद्बोधन और ज्ञानवर्धक विचारों के माध्यम से सभा को रोचक और यादगार बनाया गया।
इस अवसर पर समिति की नई स्थाई सदस्यताएँ भी ग्रहण की गईं, जिनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन सभा अध्यक्ष इंदर सिंह निगल्टिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।