दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और प्रदूषण का कहर…उड़ानों और ट्रेनों में देरी, AQI गंभीर स्तर पर

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। दृश्यता लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हुए। राजधानी में कड़ाके की ठंड और बढ़ते प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 पर पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग (IMD) ने बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान लगभग 22°C और न्यूनतम तापमान 7°C के आसपास रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भी यह अलर्ट लागू है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, वाहनों के उड़े परखच्चे, 10 लोगों की मौत और कई घायल

हवाई यातायात सबसे अधिक प्रभावित रहा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों को उड़ानों में देरी और रद्द होने की चेतावनी दी। गोवा से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को घने कोहरे के कारण अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पहले से ही डायवर्ट की गई उड़ानों से भरा हुआ था, जिससे स्थिति और जटिल हो गई। इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को देरी की संभावना के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  अरावली में खनन पर शिकंजा सख्त: दिल्ली से गुजरात तक नए पट्टों पर पूर्ण प्रतिबंध, राज्यों को केंद्र के कड़े निर्देश

रेल यातायात भी बाधित रहा। दिल्ली आने वाली और यहां से गुजरने वाली लगभग 100 ट्रेनों में देरी दर्ज की गई। सड़क यातायात में भी दृश्यता कम होने से वाहन धीमे चले। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह से ही धीमी गति देखी गई। तेज ठंड और घने कोहरे को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 56 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

वायु गुणवत्ता भी गंभीर बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 403 रहा। आनंद विहार में AQI 459, IGI एयरपोर्ट क्षेत्र में 317, IIT दिल्ली में 362, ITO में 400, लोधी रोड में 359 और चांदनी चौक में 423 रिकॉर्ड किया गया।