हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, खानपुर के जंगलों से दबोचे गए

खबर शेयर करें

हरिद्वार/लक्सर। पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा (28) निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर और उसका साथी अजय (24) निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर को खानपुर क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में सामने आया है कि पैसों को लेकर विनय त्यागी लगातार सन्नी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। इसी रंजिश के चलते सन्नी यादव लंबे समय से विनय त्यागी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। उसे सूचना मिली कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और 24 दिसंबर को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी के बाद उसने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से हमले की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएल 2025 के नियमों में बड़ा बदलाव, अब स्लो ओवर रेट पर नहीं लगेगा बैन

घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे लक्सर-हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर हुई। रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था। जाम के कारण पुलिस वाहन के रुकते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सरकारी वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं, जबकि वाहन में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आईं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: लोकेशन से चल रहा टैक्स चोरी का खेल, चोर रास्तों से रोज करोड़ों का माल पार

वारदात के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल विनय त्यागी को तत्काल लक्सर सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना पर एसपी देहात, सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  11 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अभिरक्षा और पेशी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।