भारत-पाक तनाव चरम पर: पीओके में आपातकाल की तैयारी, मदरसे बंद, पर्यटकों की एंट्री पर रोक

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है। ताजा हालात को देखते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज हो गई है। क्षेत्र के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक ने संकेत दिए हैं कि हालात बिगड़ने पर आपातकाल लागू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 अपडेट: इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का टॉपर, 98.60% अंक हासिल किए

भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के मद्देनज़र नीलम घाटी और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, इन इलाकों में स्थित सभी धार्मिक मदरसों को आगामी 10 दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पीओके प्रशासन ने दावा किया है कि भारत की आक्रामकता की स्थिति में जरूरी वस्तुओं—खाद्यान्न, दवाएं और ईंधन—की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए आपातकालीन फंड में एक अरब रुपये स्थानांतरित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनएचएआई ने टोल दरों में 4-5% की बढ़ोतरी की, महंगाई के कारण लिया फैसला

सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस और विवाह स्थलों के संचालकों ने अपनी संपत्तियां सेना के उपयोग के लिए उपलब्ध कराने की पेशकश की है। प्रशासन का मानना है कि भारत मदरसों को आतंकी प्रशिक्षण केंद्र करार देकर कार्रवाई कर सकता है, इसीलिए इन्हें अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन

बढ़ते तनाव के बीच स्थानीय नागरिकों में भय और आशंका का माहौल है। दोनों देशों के बीच स्थिति किसी भी समय और गंभीर रूप ले सकती है।