हल्द्वानी। हल्द्वानी–नैनीताल रोड पर गुरुवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शीशमहल के पास तेज रफ्तार ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गया। नशे में धुत बताए जा रहे टैंकर चालक ने एक टेम्पो और पांच स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर पहले सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकराया, फिर एक पेड़ को तोड़ते हुए नहर की ओर बढ़ गया। गनीमत रही कि टैंकर का एक पहिया नहर में फंस गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। अन्यथा जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय नागरिकों ने नैनीताल रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने की बढ़ती घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
