हल्द्वानी: नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज ने छोड़ा पद, डॉ. जितेश को सौंपी कमान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। लंबे समय से पद पर तैनात डॉ. मनोज कांडपाल को उनके मूल पद जिला सर्विलांस अधिकारी पर वापस भेज दिया गया है। उनकी जगह फुटकुआं पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जितेश कांडपाल को नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने शुक्रवार को निगम कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोरी में लिप्त कारोबारियों में मची खलबली, नया पैंतरा अपनाने की हो रही कोशिश

सूत्रों के अनुसार, डॉ. मनोज कांडपाल ने कार्यभार से मुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को सीएमओ को पत्र भेजा था। पत्र में उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ मलेरिया-डेंगू नियंत्रण और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र से जुड़े अतिरिक्त कार्यों का हवाला देते हुए अत्यधिक कार्यभार और मानसिक तनाव की बात कही थी।

यह भी पढ़ें 👉  टैरिफ विवाद सुलझे बिना नहीं होगी ट्रेड डील: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने शुक्रवार को आदेश जारी कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी के रूप में पुनः कार्यभार संभाल लिया।

इधर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाए गए डॉ. जितेश कांडपाल अब दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे। वह पीएचसी फुटकुआं के प्रभारी पद पर भी बने रहेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि वे विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में और टीम के सहयोग से नगर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे।

You cannot copy content of this page