दिल्ली की हवा फिर ‘बेहद खराब’, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार…सीएम रेखा गुप्ता ने दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। मंगलवार सुबह भी शहर धुंध की चादर में लिपटा रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। राजधानी के करीब 17 इलाकों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ में एक्यूआई 347, आनंद विहार में 392 और कर्तव्य पथ पर 278 रहा। वहीं, जहांगीरपुरी में स्थिति और बिगड़ गई, जहां एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिवाली से पहले केंद्र का तोहफ़ा : कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा

प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि प्रदूषण नियंत्रण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि, “दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लक्ष्य केवल प्रदूषण घटाना नहीं, बल्कि उसकी वृद्धि को पूरी तरह रोकना है।”

मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा की और सभी विभागों को निर्देश दिए कि अतिरिक्त टीमें नियुक्त की जाएं, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ा जलाने की घटनाओं पर रोक के लिए विशेष निगरानी टीमें गठित की जा रही हैं। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए संयुक्त प्रयास जारी रहेंगे।

You cannot copy content of this page