हल्द्वानी: नगर विकास को लेकर सक्रिय हुई निगम कार्यकारिणी, इन 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

खबर शेयर करें

महापौर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक, जनता की समस्याओं को दिया गया प्राथमिकता में स्थान

हल्द्वानी। नगर निगम सभागार में शुक्रवार को महापौर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के 12 पार्षदों ने हिस्सा लिया और शहर के विकास से जुड़े 19 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

महापौर गजराज बिष्ट ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कार्यकारिणी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बीते छह माह के कार्यकाल में जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं और प्रस्तावों को प्राथमिकता के साथ संज्ञान में लिया गया है, और इन्हें ही इस कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव के रूप में लाकर पारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला सशक्तिकरण विभाग की अनूठी पहल, सात आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए

बैठक में पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल, रवि वाल्मिकी, धीरज पाण्डेय, प्रेम बेलवाल, भागीरथी बिष्ट, प्रीति आर्य, मो. गुफरान, सुरेन्द्र मोहन नेगी, मनोज जोशी, संजय पाण्डेय, विद्या देवी के अलावा नगर आयुक्त ऋचा सिंह, महेश पाठक, मो. शकील, जयंत कुमार भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सियासत में ‘छवि’ का जलवा, मेयर गजराज का कद बढ़ा, विधायक भगत की बादशाहत पर लगा ब्रेक!

महापौर ने आश्वस्त किया कि पारित प्रस्तावों पर शीघ्र ही अमल शुरू किया जाएगा और विकास कार्यों की गतिशीलता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Ad Ad