उत्तराखंड: देहरादून में 18 फरवरी से बजट सत्र, पहली बार होगा पेपरलेस

खबर शेयर करें

देहरादून। राजधानी में 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जिलाधिकारी देहरादून को यह सुनिश्चित करने को कहा कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यातायात संबंधी कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

इस बार का बजट सत्र ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह पहली बार पूरी तरह पेपरलेस होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार 19 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर सकती है।