सितारगंज। किच्छा हाईवे के समीप स्थित पंडरी गांव में बुधवार देर शाम अलाव तापते समय अचानक हुए जोरदार ब्लास्ट ने इलाके में दहशत फैला दी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव निवासी कामिल पुत्र साबिर हुसैन, जीशान पुत्र सुल्तान, सुल्तान, अफसार पुत्र उस्मान, और शिबू कबाड़ी दुकान के आगे जल रहे अलाव के पास हाथ ताप रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद तीन अन्य लोग भी आसपास खड़े थे। अचानक अलाव में तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर पांचों लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल कामिल को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।
सूचना पर उप निरीक्षक कैलाश सिंह देव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों से प्रारंभिक जानकारी जुटाई। पीड़ितों ने बताया कि वे सभी अलाव ताप रहे थे, तभी अचानक तेज ब्लास्ट हो गया। आशंका जताई जा रही है कि अलाव में किसी केमिकल पदार्थ या विस्फोटक सामग्री के होने से धमाका हुआ।
हादसे के तुरंत बाद कबाड़ी दुकान संचालक ने दुकान में ताला लगाकर स्थान छोड़ दिया, जिससे संदेह और गहरा हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने और संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य नष्ट किए जाने की आशंका की भी जांच की जा रही है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
