हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गोलीकांड को अंजाम देने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू ने अपने साथियों संग प्रतिद्वंद्वी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस सशस्त्र विद्रोह की घटना को गंभीर मानते हुए थाना बेतालघाट में अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर सहित उसके 16 सदस्यीय गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
इसके बाद मामले को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। 23 अगस्त 2025 को थाना बेतालघाट में FIR संख्या 12/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गैंग के सदस्य
गैंग में शामिल 16 लोगों में अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य, पंकज पपोला, प्रकाश भट्ट, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, यश भटनागर, दीपक सिंह रावत, हेमंत बलोदी, रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी और राहुल बधानी शामिल हैं।
आपराधिक इतिहास
गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू और गुरजीत सिंह उर्फ पारस पर थाना रामनगर में पहले से ही FIR दर्ज है।
प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पर सात संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
हेमंत बलोदी पर बेतालघाट में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
रोहित पांडे पर भी रामनगर में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने और आगजनी जैसे अपराध शामिल हैं।
गैंग की गतिविधियां
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी, जनता को डराना-धमकाना, लूटपाट जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इनके आतंक से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ था। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और गैंग के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

