आर्यन हेली क्रैश मामला: खराब मौसम में उड़ान भरने पर ट्रांस भारत के दो पायलटों के लाइसेंस रद्द

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। बीते 15 जून को सुबह खराब मौसम के बावजूद उड़ान भरने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सख्त रुख अपनाया है। डीजीसीए ने ट्रांस भारत हेली कंपनी के दो पायलटों योगेश ग्रेवाल और जितेंद्र हरजई के उड़ान लाइसेंस छह-छह माह के लिए निलंबित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ का किया पर्दाफाश, गैंगलीडर समेत चार गिरफ्तार

घटना के दिन सुबह 5 से 6 बजे के बीच आर्यन हेली कंपनी और ट्रांस भारत के तीन हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। मौसम बेहद खराब था और क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर सबसे आगे था, जबकि ट्रांस भारत के दो हेलीकॉप्टर उसके पीछे उड़ान भर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नवांशहर में आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से आरपीजी-आईईडी और ग्रेनेड बरामद

केदारनाथ से वापसी के दौरान घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते आर्यन का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि ट्रांस भारत के दोनों हेलीकॉप्टर सुरक्षित गुप्तकाशी लौट आए। आर्यन के हेलिकॉप्टर के न पहुंचने की जानकारी ट्रांस भारत के पायलटों ने ही अधिकारियों को दी, जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों को INSPIRE MANAK योजना में चयनित होने पर मिला सम्मान

हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की कि खराब मौसम में उड़ान भरना डीजीसीए के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। इसी आधार पर दोनों पायलटों के लाइसेंस छह महीने के लिए रद्द किए गए हैं। डीजीसीए ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की है।

You cannot copy content of this page