रामनगर: सागौन के पेड़ काट रहे वन तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के गुलजारपुर बीट में बुधवार देर रात वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सागौन के पेड़ काटने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वन कर्मियों ने एक आरोपी को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी: खाई में गिरी कार, चालक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है, जब वन दरोगा जगजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गुलजारपुर क्षेत्र में तस्करों ने सागौन के दो पेड़ काट दिए हैं। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, करीब पांच से छह तस्करों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। तस्करों की ओर से तीन से चार राउंड फायर किए गए, जिसका वन कर्मियों ने मुस्तैदी से जवाब दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, प्रदेश में तैयार होगा सिंगल विंडो सिस्टम

मुठभेड़ के दौरान वन विभाग की टीम ने एक तस्कर मनजीत सिंह, निवासी रमरकाली केलाखेड़ा, बाजपुर को दबोच लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी वन कर्मियों पर फायरिंग कर चुका है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका और खैनी से भरे ट्रक पर कम जुर्माने से मचा बवाल, गुपचुप बैठक से मामला शांत

वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी है। वन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गश्त अभियान को और सख्त किया जा रहा है।