उत्तरकाशी (बड़ी अपडेट): खीरगंगा के बाद हर्षिल में फटा बादल, तेलगाड़ नदी उफान पर, गंगोत्री हाईवे बंद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…Video

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आई आपदा ने तबाही मचा दी है। हर्षिल स्थित सेना कैंप के पास बहने वाली तेलगाड़ नदी अचानक उफान पर आ गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घर और दुकानें खतरे की जद में आ गए हैं। एहतियातन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है।

इधर, खीरगंगा में भी जलस्तर बढ़ने की सूचना है। धराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना और एसडीआरएफ की टीमों ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। आपदा के चलते क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून-हरिद्वार से छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, एक भारतीय महिला भी हिरासत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा—”उत्तरकाशी की इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर हालात की जानकारी ली है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।”

यह भी पढ़ें 👉  माणा हिमस्खलन अपडेट: 47 मजदूर बचाए गए, आठ की तलाश जारी, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

वहीं, केंद्र सरकार ने भी तत्परता दिखाते हुए आईटीबीपी की तीन और एनडीआरएफ की चार टीमों को मौके पर रवाना किया है। ये टीमें जल्द मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों को गति देंगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा—”उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: झूठ और अन्याय के खिलाफ हरीश रावत की कुमाऊं न्याय यात्रा, भाजपा पर बोला हमला...Video

प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

Ad Ad