पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक हिंदू श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा पर रोक, 77 श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे देवदर्शन

खबर शेयर करें

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके चलते चारधाम यात्रा के लिए पाकिस्तान से पंजीकरण कराने वाले 77 श्रद्धालुओं का सफर अब अधूरा रह जाएगा। भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, पाक नागरिकों को अब वीजा नहीं मिलेगा और भारत में रह रहे लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर रद्द, अब 14 मई को फिर होगी परीक्षा

चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अभी तक यात्रा के लिए कुल 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें 24,729 विदेशी श्रद्धालु शामिल हैं। अमेरिका, नेपाल और मलेशिया से सर्वाधिक पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।

पाकिस्तान से चारधाम यात्रा के लिए 77 हिंदू श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था, जो अब बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन नहीं कर सकेंगे। पहलगाम में हुए हमले ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण के विजेताओं का सम्मान, देहरादून को मिली 62वीं और हल्द्वानी को 291वीं रैंक

विदेशी श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। पर्यटन विभाग के अनुसार, अब तक करीब 100 देशों के श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। धामवार विदेशी श्रद्धालुओं के पंजीकरण इस प्रकार हैं:

धामविदेशी श्रद्धालु
केदारनाथ9409
बदरीनाथ7044
गंगोत्री4233
यमुनोत्री3845
हेमकुंड साहिब198

सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ाई
आतंकी घटना के बाद चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। यात्रियों की निगरानी और धामों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। राज्य सरकार ने यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल और निगरानी ड्रोन की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिवाली से पहले राशन विक्रेताओं को बड़ी राहत, केंद्र ने जारी किए 27.13 करोड़ रुपये

चारधाम यात्रा में अब तक का यह विदेशी पंजीकरण रिकॉर्ड है, लेकिन आतंकी हमले के साये ने पाकिस्तान से आने वाले श्रद्धालुओं की राह बंद कर दी है।

You cannot copy content of this page