पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक हिंदू श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा पर रोक, 77 श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे देवदर्शन

खबर शेयर करें

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके चलते चारधाम यात्रा के लिए पाकिस्तान से पंजीकरण कराने वाले 77 श्रद्धालुओं का सफर अब अधूरा रह जाएगा। भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, पाक नागरिकों को अब वीजा नहीं मिलेगा और भारत में रह रहे लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: स्कूल बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, आरोपी चालक फरार

चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अभी तक यात्रा के लिए कुल 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें 24,729 विदेशी श्रद्धालु शामिल हैं। अमेरिका, नेपाल और मलेशिया से सर्वाधिक पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।

पाकिस्तान से चारधाम यात्रा के लिए 77 हिंदू श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था, जो अब बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन नहीं कर सकेंगे। पहलगाम में हुए हमले ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय, राज्य के विकास के लिए नए प्रस्तावों पर लगी मुहर

विदेशी श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। पर्यटन विभाग के अनुसार, अब तक करीब 100 देशों के श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। धामवार विदेशी श्रद्धालुओं के पंजीकरण इस प्रकार हैं:

धामविदेशी श्रद्धालु
केदारनाथ9409
बदरीनाथ7044
गंगोत्री4233
यमुनोत्री3845
हेमकुंड साहिब198

सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ाई
आतंकी घटना के बाद चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। यात्रियों की निगरानी और धामों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। राज्य सरकार ने यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल और निगरानी ड्रोन की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: भाजपा ने सभी 11 सीटों पर मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा की

चारधाम यात्रा में अब तक का यह विदेशी पंजीकरण रिकॉर्ड है, लेकिन आतंकी हमले के साये ने पाकिस्तान से आने वाले श्रद्धालुओं की राह बंद कर दी है।