दिल्ली में ब्लास्ट के बाद नैनीताल जिले में रेड अलर्ट, पुलिस ने शुरू की सघन चेकिंग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद नैनीताल जनपद में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश और आईजी कुमाऊं के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जिले में रेड अलर्ट घोषित करते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट जगत को एक और बड़ा झटका

एसएसपी के आदेश पर एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में सीओ नितिन लोहनी समेत सभी क्षेत्राधिकारियों की देखरेख में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में पुलिस बल, फायर यूनिट, अभिसूचना तंत्र, बीडीएस स्क्वाड और बम डिस्पोज़ल टीम शामिल हैं। सभी टीमें संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार चेकिंग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तंत्र-मंत्र का खेल बना खून का खेल! स्क्रैप कारोबारी समेत तीन की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में

जनपद के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटक स्थलों, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून में तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर, चार मजदूरों की मौत, दो घायल

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें और पुलिस का सहयोग करें।