नैनीताल: राजकीय आईटीआई में प्रवेश की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ी

खबर शेयर करें

नैनीताल। उत्तराखंड के राजकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को बढ़ाकर अब 30 सितम्बर 2025 तक कर दिया गया है। राजकीय आईटीआई बेतालघाट, नैनीताल में कार्यरत उप-नोडल अधिकारी (प्रवेश) कुमाऊं मंडल राजेंद्र पांडे ने बताया कि चयनित प्रशिक्षार्थियों को ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) के अंतर्गत दो वर्षीया प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बंदरों के आतंक से राहत, नगर निगम ने पकड़े 17 और बंदर, अब तक 317 रेस्क्यू

इसमें एक वर्ष प्रशिक्षण आईटीआई परिसर में तथा दूसरा वर्ष चयनित कंपनी में होगा। प्रशिक्षार्थियों को कंपनियों में प्रशिक्षण के दौरान छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष प्रदेश के सभी आईटीआई में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जहां से प्रशिक्षार्थियों को सीधे अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए समय-समय पर जिला उद्योग केंद्र और बैंक अधिकारियों को आमंत्रित कर स्वयं रोजगार हेतु ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता ने कांग्रेस को दिया स्पष्ट बहुमत, भाजपा कर रही लोकतंत्र की हत्या : करन माहरा

पांडे ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं अब तक किसी कारणवश प्रवेश से वंचित रह गए हैं, वे अपने नजदीकी आईटीआई में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

You cannot copy content of this page