नैनीताल। नैनीताल जनपद मुख्यालय के फांसी गधेरे और अयारपाटा क्षेत्र में मंगलवार देर रात बांज के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह बुझाया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से एक बड़ी घटना होने से बच गई।
इस त्वरित कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों और पर्यावरण प्रेमियों ने राहत की सांस ली और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा की गई तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि यदि समय पर आग पर काबू न पाया जाता, तो इससे जंगल के साथ-साथ आसपास के आवासीय क्षेत्रों को भी भारी नुकसान हो सकता था।
