ऋषिकेश। ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मूल्य गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई। वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। हादसे में एक महिला को रेस्क्यू कर गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है, जबकि चार लोग लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले का यह परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गौचर जा रहा था। मूल्य गांव के पास वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस और ढालवाला से रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला को नदी से सुरक्षित निकाल लिया है, जिसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य चार लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। नदी का तेज बहाव और दुर्गम स्थल होने के चलते रेस्क्यू में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं और स्थानीय पुलिस भी मौके पर डटी हुई है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।