64 वर्ष के अल्ट्रा धावक शिवेंद्र ने पूरी की 161 किमी की चुनौतीपूर्ण दौड़

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी के देव विहार ऊंचापुल निवासी अल्ट्रा धावक शिवेंद्र सिंह बिष्ट ने 64 वर्ष की आयु में एक नई उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर से लोंगेवाला पाकिस्तान बॉर्डर तक की 161 किमी लंबी दौड़ को मात्र 26 घंटे में पूरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

थार डेजर्ट की कठिन और विषम परिस्थितियों में आयोजित इस दौड़ में धावकों को दिन में 30 से 35 डिग्री सेल्सियस और रात में माइनस तापमान का सामना करना पड़ा। यह दौड़ विजय दिवस के अवसर पर 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी। इस दौड़ का आयोजन 1971 की लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से परवान चढ़ेगी योग को ओलंपिक में शामिल करने की मुहिम

दौड़ का आयोजन ‘द हेल रेस’ संस्था, जैसलमेर प्रशासन और भारतीय सेना के सहयोग से किया गया। बिष्ट इससे पहले भी लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के रोहतांग पास जैसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर 100 किमी से अधिक की दौड़ों में भाग लेकर अपनी शानदार क्षमताओं का प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “हम अपहृत नहीं, मौज पर हैं!”... वायरल वीडियो ने बदल दिया नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का रंग...Video

इस साहसिक उपलब्धि से बिष्ट ने अपनी उम्र को चुनौती देते हुए यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है, और दृढ़ संकल्प और प्रशिक्षण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page