उत्तराखंड: खेलते समय नदी में गिरा 3 वर्षीय बच्चा, मौत

खबर शेयर करें

बेरीनाग। सेराघाट चौकी के पास स्थित सेराबडौली में शनिवार सुबह करीब 11 बजे 3 वर्षीय सिद्धार्थ डसीला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ अपने दादा अमर सिंह के पास घर में खेल रहा था, तभी वह बिना किसी को बताए घर से लगभग 50 मीटर दूर बह रही सरयू नदी की ओर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों को मिला अनुभवात्मक शिक्षा और डिजिटल सुरक्षा का प्रशिक्षण

काफी देर तक बच्चा घर में न आने पर उसकी मां लीला देवी ने पति और अन्य परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की और नदी के पास उसके जूते मिले, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दैनिक श्रमिकों को न्यूनतम वेतन न देने पर हाईकोर्ट सख्त, पीसीसीएफ और डीएफओ को अवमानना नोटिस

सूचना मिलने पर सेराघाट चौकी और बेरीनाग पुलिस के कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में 300 मीटर नीचे तक खोजबीन की। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया। उसे तत्काल सीएचसी गणाई गंगोली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपों में घिरे लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं। पूरन डसीला, जो मेहनत-मजदूरी करते हैं, का यह सबसे छोटा बच्चा था और वे तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।