नए साल की खुशियां मातम में बदलीं…स्विट्जरलैंड के क्रैंस मोंटाना में बार में भीषण धमाका, 10 मौतों की आशंका

खबर शेयर करें


क्रैंस मोंटाना (स्विट्जरलैंड)। दुनिया भर में जहां नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा था, वहीं स्विट्जरलैंड के मशहूर लक्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर क्रैंस मोंटाना में यह खुशी का मौका मातम में बदल गया। यहां गुरुवार तड़के एक लोकप्रिय बार में हुए भीषण धमाके से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लाल किले से पीएम मोदी का संकल्प संदेश: ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम, सिंधु समझौते पर पुनर्विचार का ऐलान

दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन की पुलिस के प्रवक्ता गैटन लैथियन के अनुसार, यह हादसा गुरुवार तड़के करीब 1:30 बजे हुआ। धमाका ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। घटना के समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और नए साल का जश्न मना रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, दिल्ली में नए वेरिएंट से 60 वर्षीय महिला की मौत पहली मौत

पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि धमाका किन कारणों से हुआ, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और 10 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों में बार की इमारत से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। पुलिस और प्रशासन ने इलाके को घेर लिया है और धमाके की असली वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।