पिथौरागढ़ में जंगली मशरूम से परिवार बीमार, चारों की हालत नाजुक

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। जिले में जंगली मशरूम खाना एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गया। चंडाक स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करने वाले श्रमिक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द और दस्त से जूझ रहे चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति और गड़बड़ी के आरोप, हाईकोर्ट ने 23 जुलाई तक मांगा जवाब

खटीमा निवासी हरपाल सिंह (45) पत्नी ओमवती (44), बेटा पवन (20) और बेटी निर्मला (18) के साथ चंडाक में किराये पर रहते हैं। बृहस्पतिवार को ओमवती स्थानीय जंगल से जंगली मशरूम तोड़कर लाई और सब्जी बनाई। सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही पूरे परिवार की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिजली दर बढ़ोतरी पर जनसुनवाई 18 फरवरी से, इन चार शहरों में होगी सुनवाई

शुक्रवार देर शाम साथी मजदूरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, सभी को गहन निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

You cannot copy content of this page