उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी बदला रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं, बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऋषिकेश के राकेश कुमार बने इंडियन रम्मी ग्रैंडमास्टर, SOG चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व कर हासिल की ख्याति

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भी हल्की वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सेवा पुस्तिका गुम होने पर EE का अजीब आदेश वायरल, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

मौसम में हो रहे इस बदलाव के चलते पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही से गर्म हवाओं से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन दोपहर की तपिश लोगों को परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: क्षेत्रवाद पर नेताओं की बयानबाजी से भाजपा असहज, जारी होंगे दिशा-निर्देश

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यह स्थिति आगामी 23 मई तक बनी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Ad Ad