उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज…पहाड़ों में शीतलहर, मैदानों में कोहरा बढ़ाएगा ठंड

खबर शेयर करें

देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड में अब ठंड दस्तक देने लगी है। पर्वतीय जिलों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में छाने वाला घना कोहरा आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ाने वाला है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, मंगलवार को राज्य के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी, जबकि निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि चार नवंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में हुआ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया कला और संस्कृति का संगम

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के बाद पर्वतीय जिलों में सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे ठिठुरन महसूस होगी। हालांकि, छह से आठ नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई विभागों के प्रस्तावों पर होगी चर्चा

उधर, मैदानी इलाकों में कोहरे की परत छाने से दृश्यता प्रभावित हो सकती है और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-सुबह सफर के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

You cannot copy content of this page