चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली चोटिल, लेकिन फाइनल खेलने के लिए फिट

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए।

कैसे लगी चोट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान जब विराट तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके घुटने पर जा लगी। इसके बाद उन्होंने तुरंत अभ्यास रोक दिया, और भारतीय टीम के फिजियो उनकी देखभाल में जुट गए।

यह भी पढ़ें 👉  यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन पर जताया आभार

फैंस के लिए राहत की खबर

हालांकि, कोहली की चोट गंभीर नहीं है। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के अनुसार, वह पूरी तरह से फिट हैं और फाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं। चोट लगने के बाद भले ही उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन वो मैदान पर टीम के साथ बने रहे और खिलाड़ियों का अभ्यास देखते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली जिले के आबकारी अधिकारी लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

पहले भी घुटने की चोट से जूझ चुके हैं कोहली

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी विराट घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनकी ताजा चोट भारतीय टीम और फैंस के लिए थोड़ी चिंता की बात हो सकती है, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें 👉  कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा से छीने गए सभी न्यायिक कार्य, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

फाइनल मुकाबले पर नजरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महत्वपूर्ण फाइनल मैच में विराट कोहली की भूमिका बेहद अहम होगी। टीम इंडिया और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट पूरी फिटनेस के साथ मैदान में उतरें और दमदार प्रदर्शन करें।