उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव… खर्च पर होगी सख्त निगरानी, आयोग ने कसी कमर

खबर शेयर करें

देहरादून। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर पैनी नजर रखी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आयोग ने जिलावार पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही खर्च के लेखा-जोखा का मिलान करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। सभी जिलों के बैलेट पेपर भी प्रकाशित कराए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  थल, जल और वायु सेनाओं को मजबूती: 67,000 करोड़ की रक्षा खरीद को डीएसी की मंजूरी

निकाय चुनावों की तर्ज पर इस बार पंचायत चुनाव में भी प्रत्याशियों से उनके खर्च का ब्योरा लिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो प्रत्याशी तय समय पर खर्च का विवरण नहीं देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चुनाव खर्च की निगरानी जिलास्तर पर पर्यवेक्षकों के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक उम्मीदवार से चुनाव समाप्ति के बाद निर्धारित प्रारूप में व्यय विवरण अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। खर्च के मिलान की प्रक्रिया भी पूर्ववत चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में टैक्सी चालकों की गोष्ठी, यातायात नियम पालन पर दिया जोर

इस बार आयोग ने कई पदों के लिए खर्च की सीमा में बढ़ोतरी की है। ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक की नई खर्च सीमा तय कर दी गई है। आयोग ने प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि वे संशोधित सीमा के भीतर ही प्रचार-प्रसार करें।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: बिना जूतों के जीता ब्रॉन्ज मेडल, सोनिया बनीं संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल

यह रही नई खर्च सीमा:

पदपहले की सीमाअब की सीमा
सदस्य, ग्राम पंचायत₹10,000₹10,000
उप प्रधान₹15,000₹15,000
प्रधान₹50,000₹75,000
सदस्य, क्षेत्र पंचायत₹50,000₹75,000
सदस्य, जिला पंचायत₹1,40,000₹2,00,000
कनिष्ठ उप प्रमुख₹50,000₹75,000
ज्येष्ठ उप प्रमुख₹60,000₹1,00,000
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत₹1,40,000₹2,00,000
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत₹2,50,000₹3,00,000
अध्यक्ष, जिला पंचायत₹3,50,000₹4,00,000

आयोग का कहना है कि खर्च की बढ़ी सीमा के बावजूद पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए उड़नदस्तों और निगरानी टीमों को भी सक्रिय किया जा रहा है। चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग पूरी तरह मुस्तैद है।

You cannot copy content of this page